सुजॉय घोष की फिल्म बदला रिलीज़ होने से पहले चर्चा में आ गई थी। दरअसल बताया गया कि स्पैनिश फिल्म के रीमेक पर आधारित इस फिल्म में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन ने शानदार भूमिका निभाई है। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था तभी दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया था। इस फिल्म में क्या-क्या खासीयत रही है इसकी बात करते हुए कहा गया कि तापसी पन्नू चूंकि अपने अभिनय के दम पर फिल्मी दुनिया में अलग मुकाम हासिल कर चुकी हैं, ऐसे में उनकी पिछली फिल्में जिनमें मुल्क, मनमर्जियां और सूरमा ने भले ही बॉक्स ऑफिस में ज्यादा कमाल न दिखाया हो, लेकिन इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछली फिल्मों में तापसी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। उन्होंने बॉलीवुड में अपना फैनबेस तैयार किया है और उन्हें उनकी फिल्मों का इंतजार तो रहता ही है। वहीं दूसरी तरफ सुजॉय घोष जो की लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाते हैं अत: बदला से भी यही उम्मीद दर्शकों को रही है। इससे पहले आई उनकी फिल्म अलादीन भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म कहानी के जरिए उन्होंने अपने आपको साबित किया। गौरतलब है कि फिल्म कहानी को आज भी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में शुमार किया जाता है। इसलिए फिल्म रिलीज होने से पहले ही कहा जा रहा था कि तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की बदला कुछ खास करने जा रही है, इसके रिलीज के बाद दर्शकों के सिनेमाघर पहुंचने से इसकी पुष्टि हो जाएगी।
एंटरटेनमेंट
अमिताभ और तापसी पन्नू की फिल्म बदला यूं भी रही चर्चा में