फिल्म मणिकर्णिका में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा से सुर्खियां बटोरती रही हैं। अपनी आदत के मुताबिक कंगना ने कुछ दिन पहले ही रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को लेकर खरी-खोटी बातें सुनाईं थीं। दरअसल इन तीनों ही एक्टर्स को राजनीतिक मुद्दों पर गैर-जिम्मेदाराना बयान देने पर कंगना ने अपने दिल का गुबार निकाला था। उस समय तो आलिया ने कुछ नहीं कहा, लेकिन जब एक साक्षात्कार के दौरान उनसे इस पर सवाल किया गया तो वो चुप नहीं रह सकीं और उन्होंने जो कहा उससे कंगना के बड़बोलेपन की पोल खुल गई। दरअसल एक साक्षात्कार में आलिया ने इस मुद्दे पर जुबान खोलते हुए कहा कि 'मेरे अंदर तो कंगना की तरह खुलकर बोलने की क्षमता नहीं है, फिर भी कंगना की बेबाकी के लिए मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं।' इसके साथ ही आलिया ने जो कहा उससे ऐसा लगा कि उन्होंने कंगना की धो कर रख दी। दरअसल उन्होंने कहा कि 'हां, एक तरह से वो सही भी हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि हम बैकस्टेप ले लेते हैं। हमें लगता है कि क्यों फालतू में बोलना।' मतलब कंगना की फिल्म के बारे में इन तमाम कलाकारों ने यदि कोई टिप्पणी नहीं की थी तो इसका यही अर्थ हुआ कि फालतू में कोई क्यों बोले, मतलब साफ है कि जैसा कंगना चाहती थीं वैसा तो उन्होंने कुछ नहीं कहा, यह अलग बात है कि उनकी तारीफ करके भी उनकी हेकड़ी निकालने का काम कर दिया गया। आलिया कहती हैं कि 'कंगना रनौत वास्तव में बहुत अच्छा बोलती हैं, लेकिन जहां तक मेरी अपनी बात है तो मैं तो अपने विचारों को अपने तक ही रखना चाहती हूं।' कुल मिलाकर आलिया ने इस तरह का बयान दिया है कि मानों वो किसी तरह का पंगा नहीं लेना चाहती हैं। जहां तक आलिया के फिल्मी सफर की बात है तो वो बढ़िया चल रहा है और उनकी हाल ही में रिलीज गली बॉय ने तो बढ़िया प्रदर्शन किया है। अब आगे उनकी ब्रह्मास्त्र और कलंक दो मूवी रिलीज होंगी, जिनके ट्रेलर आना अभी बाकी है।
एंटरटेनमेंट
आलिया में कंगना की तरह खुलकर बोलने की क्षमता नहीं