
मंत्री इमरती देवी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को लिखा पत्र,
मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र डबरा में बालू खदानों के संचालन को दोबारा शुरू कराने की मांग की है। इमरती देवी की इस पत्र के बाद राज्य में राजनीति क बवाल तेज हो गया है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस सरकार में माफिया अवैध खनन करते हैं। इमरती देवी ने अपने पत्र में जिला प्रशासन द्वारा डबरा में बालू खदानों का संचालन रोकने का मुद्दा उठाया। उन्होंने लिखा, मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि जिला प्रशासन को तुरंत इसका निर्देश दिया जाए कि जिन बालू खदानों के पास परमिट है वहां खनन का काम तुरंत शुरू कराया जाए। इमरती देवी ने लिखा, शासन ने खनिज विभाग को छह रेत खदानों के संचालन की स्वीकृति दी थी, लेकिन प्रशासन ने उस पर रोक लगा दी, जिसके चलते जिले में रेत आपूर्ति प्रभावित हो रही है, तो वहीं शासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है। यही नहीं, ग्राम पंचायतों को भी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है।