फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी पहली फिल्म केदारनाथ को लेकर मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी हैं और अब उनके चर्चे कार्तिक आर्यन को लेकर हो रहे हैं। यहां आपको बतला दें कि सारा और कार्तिक की जोड़ी जल्द ही फिल्म लव आज कल-2 में साथ नजर आने वाली है। वैसे भी फैंस को पसंदीदा जोड़ी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना अच्छा लगता है। फैंस बेताब हैं कि उनकी फिल्म कब आएगी। ऐसे में पिछले दिनों दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां से ये दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे। दरअसल 'लव आज कल-2' फिल्म की शूटिंग यहीं शुरू होनी है। ऐसे में सारा और कार्तिक का एक वीडियो जोरदार तरीके से वायरल हुआ है।
इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे को किस करते नजर आए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह वीडियो फुटेज लव आज कल-2 की शूटिंग के दौरान का ही है, जिसमें ये दोनों किस करने की मुद्रा में नजर आ गए हैं। वैसे भी फिल्मी शूटिंग के दौरान के वीडियो पहले से लीक होते आए हैं। वायरल वीडियो में सारा और कार्तिक गुलाबी लाइट्स के बीच रोमांटिक अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं और फिर एक-दूसरे को किस करते हैं। अब सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वीडियो कहां का है और किस तरह से बनाया गया है। सारा और कार्तिक के लिपलॉक करने वाला यह वीडिया दिल्ली के एक पब का भी बताया जा रहा है, लेकिन आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। वैसे यह किसिंग सीन फैंस को तो भा गया है, इसलिए वीडियो भी लगातार वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट
सारा और कार्तिक के किसिंग का वीडियो हुआ वायरल