YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

हुआवेई ने अमेरिका की सरकार के खिलाफ शुरू किया कानूनी मुकदमा

हुआवेई ने अमेरिका की सरकार के खिलाफ शुरू किया कानूनी मुकदमा

चीन की स्मार्टफोन एवं दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी हुआवेई ने अमेरिका की एक अदालत में अमेरिकी रक्षा विधेयक को चुनौती दी है। कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उसने विधेयक के खिलाफ टेक्सास के प्लानो जिला अदालत में मुकदमा दायर किया है। अमेरिका का आरोप है, कि हुआवेई कंपनी चीन की खुफिया एजेंसियों की मदद करती है। इसके मद्देनजर अमेरिका में रक्षा विधेयक 2019 तैयार किया गया। यह विधेयक अमेरिका की सरकार और सरकारी एजेंसियों को हुआवेई के उपकरण एवं इसकी सेवाओं को खरीदने से रोकता है। इनके अलावा विधेयक उन तीसरे पक्षों की सेवाओं और उपकरणों पर भी रोक लगाता है जो हुआवेई के साथ काम करते हैं। कंपनी के चेयरमैन गुओ पिंग ने कहा, अमेरिकी कांग्रेस हुआवेई के उत्पादों पर रोक लगाने के पक्ष में सबूत पेश करने में बार-बार असफल रही है। हम अंतिम और समुचित कदम के तौर पर यह कानूनी कदम उठाने पर मजबूर हुए हैं। गुओ ने कहा,यदि यह कानून हट जाता है, जिस हटना ही चाहिये, हुआवेई अमेरिका में अधिक उन्नत प्रौद्योगिकी ला सकती है और सर्वश्रेष्ठ 5जी नेटवर्क तैयार करने में मदद कर सकती है। उन्होंने अमेरिका की सरकार पर हुआवेई के सर्वर में सेंध लगाने तथा ईमेल एवं सोर्स कोड चुराने के आरोप भी लगाया। हालांकि इस बारे में उन्होंने कोई तथ्य पेश नहीं किया। 

Related Posts