YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

आईआईटी दिल्ली ने 150 पेटेंट-डिजाइन दाखिल किए

आईआईटी दिल्ली ने 150 पेटेंट-डिजाइन दाखिल किए

आईआईटी दिल्ली ने 150 पेटेंट-डिजाइन दाखिल किए

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने इस साल 150 आईपी (पेटेंट और डिजाइन) दाखिल किए हैं। यह आईपी आईआईटी दिल्ली के उद्योग इंटरफेस संगठन फांउडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (एफआईटीटी) ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर दाखिल किए हैं। जो एक साल में दाखिल किए आईपी में सबसे अधिक हैं। आईआईटी दिल्ली की इस उपलब्धि पर आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो वी रामगोपाल राव ने कहा कि वर्ष 2018 की तुलना में इस वर्ष 20 फीसद अधिक आईपी दाखिल किए हैं। एफआईटीटी के प्रबंधन निदेशक डॉ अनिल वाली ने कहा कि इस वर्ष हमने नाड़ी दबाव को मापने के लिए उपकरण, बुलेट-प्रूफ कपड़े, ई-कचरे से ईंधन का उत्पादन करने की प्रक्रिया जैसे पेटेंट व डिजायन दाखिल किए हैं।

Related Posts