लालू यादव ने अस्पताल में लगाया जनता दरबार, हेमंत भी हुए शामिल
लालू प्रसाद यादव की तबीयत का हाल जानने के लिये लोग रिम्स पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनसे आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने बारी-बारी से मुलाकात की। वहीं हेमंत सोरेन भी लालू से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। दरअसल जेल प्रशासन द्वारा लालू प्रसाद से मुलाकात के लिए शनिवार का दिन तय है। इस दिन अधिकतम तीन लोगों को लालू से मुलाकात की अनुमति दी जाती है। लेकिन लालू प्रसाद ने जेल नियमों को उलंघन करते हुए पेइंग वार्ड के बरामदे में जनता दरबार लगा रहे हैं। लालू प्रसाद से मुलाकात करने के लिए रिम्स के पहले तल्ले में धड़ाधड़ लोग अंदर घुसते रहे, जबकि वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने एक बार भी इसकी सुध तक नहीं ली। इसके बाद जब लालू से मुलाकातियों के नाम के बारे में पुलिसकर्मियों से पूछा गया तो इंस्पेक्टर अशोक मंडल ने सिर्फ हेमंत सोरेन का नाम बताया। मगर, इस बीच सात लोगों ने लालू से मुलाकात की, लेकिन इसका रजिस्टर तक में कोई जिक्र नहीं है। हालांकि जब लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर राजद नेता जनार्दन प्रसाद निकले तो मीडिया ने उनसे मुलाकात के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन से उन्हें अनुमति मिली है, जबकि जेल अधीक्षक ने बताया कि उनका नाम मुलाकातियों की सूची में नही है। वहीं बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने भी जेल प्रशासन से अनुमति मिलने का हवाला दिया। उन्होंने बताया कि लंबे समय से लालू प्रसाद की तबीयत को लेकर चिंतित थे, इसलिए उनका हाल जानने आए थे।
हर दिन 4-5 लोग करते हैं लालू से मुलाकात
पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा प्रभारी अशोक मंडल ने बताया कि हेमंत सोरेन के अलावा लालू प्रसाद से कौन-कौन मिला इसका कुछ पता नही हैं। हालांकि जब रजिस्टर में इंट्री देखी गई तो उसमें हेमंत सोरेन का भी नाम नहीं था। बाकियों ने भी बगैर किसी प्रक्रिया के लालू से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार चुनाव रिजल्ट आने के बाद से हर दिन 4-5 लोग लालू प्रसाद से पेइंग वार्ड में मुलाकात करते हैं। बता दें कि लालू प्रसाद से मुलाकात के लिए हेमंत सोरेन, बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह और कांग्रेस के बेरमो विधायक राजेंद्र सिंह को विशेष अनुमति दी गई थी। 7-8 लोगों के मिलने की जानकारी मुझे नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो इसकी जांच कराई जाएगी। जांच के बाद रिपोर्ट मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
रीजनल
लालू यादव ने अस्पताल में लगाया जनता दरबार, हेमंत भी हुए शामिल