YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

गांगुली के समर्थन में आया क्रिकेट आस्ट्रेलिया

गांगुली के समर्थन में आया क्रिकेट  आस्ट्रेलिया

गांगुली के समर्थन में आया क्रिकेट  आस्ट्रेलिया 
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) चार देशों की ‘एकदिवसीय सुपर सीरीज' के बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के सुझाव के समर्थन में सामने आया है। सीए के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने सुपर सीरीज के आयोजन को सही कदम बताया हालांकि उन्होंने कोई वादा नहीं किया।  सीए के सीईओ ने कहा कि वह अगले महीने भारत और बांग्लादेश आकर भावी क्रिकेट कैलेंडर पर बात करेंगे। इससे पहले पाक बोर्ड पीसीबी ने इस सुझाव को खाजिर कर दिया था। उसे सीए के समर्थन में आने के बाद करारा जवाब मिला है। गांगुली ने कहा था कि भारत 2021 से शुरू हो रही सालाना एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और एक अन्य शीर्ष टीम से खेलेगा। 
वहीं लंदन में गांगुली के साथ बैठक के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा था कि वह इस मसले पर बातचीत के लिए तैयार है। रॉबर्ट्स ने कहा, ‘बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली का यह अच्छा प्रस्ताव है।' उनके बीसीसीआई प्रमुख बनने के बाद से अब तक के छोटे से कार्यकाल में ही कोलकाता में दिन रात के टेस्ट का सफल आयोजन हुआ जिसका परिणा अच्छा रहा।अब सुपर सीरीज का प्रस्ताव भी बेहतरीन है।'

Related Posts