सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म भारत की शूटिंग खत्म हो गई है। फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी। सलमान खान ने अपनी को-स्टार कैटरीना कैफ के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए फिल्म की रैप की जानकारी दी। कैटरीना कैफ के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा भारत फिल्म की शूटिंग समाप्त हो गई। सलमान और कैटरीना की ये तस्वीर फैंस को भी खूब पसंद आई और उन्होंने इस पर मजेदार रिएक्शन दिए। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, भाई भारत ही नहीं जिंदगी के लिए परफेक्ट जोड़ी। एक और यूजर ने लिखा, क्या जोड़ी है सलमान भाई ये दुनिया में सबसे बेस्ट कपल की जोड़ी होगी। एक और फैन ने लिखा कि भाई शादी कर लो जल्द नहीं तो कोई और ले जाएगा कैटरीना को।
आपको बता दें कि इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म भारत की शूटिंग महज 100 दिनों में ही पूरी कर ली गई है। इस फिल्म में सलमान खान कई अवतार में नजर आने वाले हैं। फिल्म का टीजर 25 जनवरी को रिलीज किया गया था। टीजर में सलमान कई अवतार में दिखाई दिए थे। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सलमान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अली अब्बास के साथ सलमान की यह तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले उन्होंने 2016 में सुल्तान और पिछले साल टाइगर जिंदा है फिल्म में काम किया है। फिल्म में तब्बू, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण सलमान और अतुल अग्निहोत्री ने किया है और टी-सीरीज इसे लेकर आ रहा है। देश में पंजाब और दिल्ली में शूटिंग के अलावा अबू धाबी और स्पेन में शूट की गई फिल्म को 2019 में ईद पर रिलीज किया जा सकता है।
एंटरटेनमेंट
सलमान ने कैटरीना के साथ शेयर की फोटो, फैंस ने कहा- जल्दी कर लो शादी - सोशल मीडिया पर भारत फिल्म की शूटिंग पूरी होने की दी जानकारी