YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

श्रीदेवी का फोटो पोस्ट करने पर पाक एक्टर की आलोचना -पुण्यतिथि पर पोस्ट की थी उनकी एक तस्वीर

श्रीदेवी का फोटो पोस्ट करने पर पाक एक्टर की आलोचना -पुण्यतिथि पर पोस्ट की थी उनकी एक तस्वीर

एक पाकिस्तानी एक्टर्स को बॉलिवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की तस्वीर उनकी पुण्यतिथि पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना महंगा पड गया। इसके लिए उस एक्टर को माफी मांगनी पड़ी। ऐक्टर ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए लोगों से माफी मांगी। फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी के साथ काम कर चुके पाकिस्तानी ऐक्टर अदनान सिद्दीकी ने 24 फरवरी को श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर उनकी एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसे लेकर पाकिस्तानी इंटरनेट यूजर्स ने उनकी आलोचना की थी। आलोचनाओं को देखते हुए सिद्दीकी ने बाद में उस पोस्ट को हटा दिया और एक तस्वीर शेयर करते हुए माफी मांगी। सिद्दिकी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरी पिछली पोस्ट एक बहुत ही व्यक्तिगत स्तर पर एक सह-कलाकार को याद करते हुए की गई थी। लेकिन मुझे एहसास हुआ कि यह सार्वजनिक मंच पर नहीं होनी चाहिए था। इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं था कि मैं अपने देश का समर्थन नहीं करता। सम्मान के तौर पर और भावनाओं का ध्यान रखते हुए मैं पोस्ट हटा रहा हूं।' उन्होंने आगे लिखा, 'जो कुछ भी हुआ और किया गया, देश सब चीजों से ऊपर आता है और मैं दिल से एक पाकिस्तानी हूं और मुझे इस पर गर्व है। अगर कभी भी कोई एक चीज मुझे चुनना पड़े तो मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले होगा। मुझे लगता है कि पोस्ट (श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देता हुआ फोटो) के लिए यह सही समय नहीं था इसके लिए मैं माफी चाहता हूं। सभी के लिए शांति और सभी के लिए प्यार। सम्मान के तौर पर और भावनाओं की कद्र करते हुए मैं पोस्ट हटा रहा हूं।' पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान इस एक्टर को भावनाओं में बहना महंगा पड गया।

Related Posts