गुड न्यूज की जमकर तारीफ कर रहे प्रशंसक
राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म गुड न्यूज रिलीज हो गई है। फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी अहम रोल में हैं। गुड न्यूज आईवीएफ पर बनी है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को काफी सराहा जा रहा है। लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फिल्म में सभी स्टार्स की एक्टिंग भी शानदार बताई जा रही है. लोग फिल्म को 4 स्टार्स दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ये बहुत ही अच्छी फिल्म है। आप सभी को ये फिल्म देखनी चाहिए। काफी लंबे समय बाद मैंने इतनी अच्छी फिल्म देखी है। अक्षय कुमार ने अच्छा अभिनय किया है। बाकी स्टार्स भी शानदार हैं। वहीं अभिनेत्री डायना ने लिखा, मुझे याद नहीं आखिरी बार मैं इतना कब हंसी थी। ये शानदार है।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, वाइल्ड एंड क्रेजी। गुड न्यूज देखकर हंसी नहीं रुकी। सभी अभिनेताओं ने शानदार अभिनय किया है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
गुड न्यूज की जमकर तारीफ कर रहे प्रशंसक