कुशल पंजाबी की खुदकुशी से बॉलीबुड हैरान
अभिनेता कुशल पंजाबी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह 37 वर्ष के थे। कुशल पंजाबी ने बॉलीवुड में 'काल' और 'लक्ष्य' जैसी फिल्मों और रियलिटी शो 'फियर फैक्टर' में काम किया है। कुशल पंजाबी ने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि उनकी मौत का जिम्मेदार किसी को भी नहीं ठहराया जाए।
कुशल पंजाबी फरवरी 2011 में 'जोर का झटका' नामक एक वास्तविक खेल कार्यक्रम के विजेता बने थे। इसके लिए उन्हें 50 लाख रुपये का इनाम मिला था। कुशल पंजाबी कई फिल्मों में काम करने के अलावा लाइफ ओके के 'आसमान से आगे' और सोनी के 'सीआईडी' में भी अभिनय कर चुके हैं। वह 'जोर का झटका' जैसे और कई खेल कार्यक्रमों का हिस्सा बन चुके हैं, जिसमें 'एक से बढ़कर एक', 'झलक दिखला जा', 'पैसा भारी पड़ेगा' आदि है।
कुशल पंजाबी की आत्महत्या से बॉलीवुड हैरान है। मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह कुशाल पंजाबी के निधन से अभी भी हैरान हैं
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
कुशल पंजाबी की खुदकुशी से बॉलीबुड हैरान