YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

बेटी की मूवी देखकर भावुक हो जाते हैं गुलजार साहब

बेटी की मूवी देखकर भावुक हो जाते हैं गुलजार साहब

बेटी की मूवी देखकर भावुक हो जाते हैं गुलजार साहब
    एसिड अटैक पर फिल्म निर्माण करने वाली मेघना गुलजार ने फिल्म "छपाक" के बारे में बताया है। इसके साथ ही पिता और दिग्गज लेखक गुलजार साहब के साथ अपनी बॉन्डिंग पर भी बात की। उन्होंने बताया कि "मेरे पापा ने मेरी बनाई मूवी "छपाक" का रफ कट देखा है। फिनिश नहीं देखी है। वो इसे देखकर इमोशनल हो गए। अक्सर हो जाते हैं। ले‎किन आजतक ये मुझे भी समझ नहीं आया, कि बेटी की मूवी है इसलिए भावुक होते हैं या सब्जेक्ट देखकर। इसके ‎लिये मै अक्सर उनसे इसका जवाब मांगती हूं, ऐसा क्यों होता है? वे कहते हैं, दोनों ही बातें हैं और इसका मुझे हक है।" फिलहाल मेघना फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। मेघना ने बताया ‎कि पिछले तीन वर्षों से दिल्ली में एसिड अटैक पीडितों से मिलती रही हूं। ऐसा सिर्फ मूवी के लिए नहीं, बल्कि उनको जानने के लिए भी किया। इन सबके अनुभव जानने का मौका मिला है, जो मेरे लिए जरूरी है। वहां हर लड़की की अपनी एक कहानी है। लोगों के जेहन में ये सब्जेक्ट उतना नहीं है, जितना होना चाहिए। इसके बाद उन्होंने फिल्म के टाइटल को लेकर बताया कि फिल्म के टाइटल के पीछे मैं ही हूं, मेरे पिता नहीं हैं। पहले दो टाइटल गंधक और छपाक जहन में आए थे। बाद में "छपाक' फाइनल हुआ।

Related Posts