YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

आलिया ने शुरू की गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग

आलिया ने शुरू की गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग

आलिया ने शुरू की गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग
  आखिरकार आलिया भट्ट के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि एक्ट्रेस ने संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी शूटिंग शुरू कर दी है। यह पहला मौका है, जब आलिया भट्ट डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रही हैं। ऐक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वैनिटी डोर दिखाई दे रहा है और उस पर गंगूबाई लिखा है। इस तस्वीर के साथ ऐक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, देखो इस साल सांता ने मुजे क्या दिया। बताते चलें कि संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावत के बाद फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बना रहे हैं। वहीं, आलिया भट्ट को आखिरी बार करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक में देखा गया था। बता दें, गंगूबाई मुंबई के इतिहास में सबसे ज्यादा याद की जाने वाली महिलाओं में से एक हैं। उन्हें कम उम्र में ही वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया। बाद में कई कुख्यात अपराधी उनके ग्राहक बन गए। बता दें, फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी अगले साल सितंबर में रिलीज होगी। 

Related Posts