देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शुक्रवार 8 मार्च को पेट्रोल के दाम नहीं बदले, वहीं डीजल की कीमतों में 10 पैसे की कटौती की है। दिल्ली में पेट्रोल 71.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 67.54 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल का भाव 72.24 रुपए प्रति लीटर, वहीं कोलकाता में पेट्रोल 74.33 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 77.87 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 74.02 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में डीजल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद नई दिल्ली, कोलकाता ,मुंबई और चेन्नई में डीजल के क्रमश: 67.54, 69.33 , 70.76 और 71.38 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। पंजाब के जालंधर में पेट्रोल के दाम 72.14 हो गए। वहीं लुधियाना में पेट्रोल 72.61 रुपए, अमृतसर 72.72 रुपए, पटियाला में 72.52 रुपए और चंडीगढ़ में 68.31 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल लुधियाना में 66.42 रुपए, अमृतसर 66.95 रुपए, पटियाला में 66.76 रुपए और चंडीगढ़ 64.33 रूपए बिक रहा है।