YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

रवीना टंडन, फराह खान और भारतीसिंह के खिलाफ अहमदाबाद में शिकायत

रवीना टंडन, फराह खान और भारतीसिंह के खिलाफ अहमदाबाद में शिकायत

रवीना टंडन, फराह खान और भारतीसिंह के खिलाफ अहमदाबाद में शिकायत
   बोलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, फिल्म मेकर फराह खान और कॉमेडियन भारतीसिंह के खिलाफ पंजाब के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में शिकायत की गई है| इन मशहूर हस्तियों पर आरोप है कि उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत की हैं| इन तीनों ने एक कॉमेडी प्रोग्राम के दौरान ईसाई धर्म को लेकर कुछ शब्द कहे जो लोगों को पसंद नहीं आए| शिकायत में कहा गया है कि जिन शब्दों का इस्तेमाल शो में किया गया उससे धर्म का अपमान है| खास बात ये भी है कि ये कार्यक्रम क्रिसमस के दिन ही प्रसारित किया गया था| अहमदाबाद के वटवा में रहनेवाले एक सामाजिक कार्यकर्ता ने राज्य के पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, गृहसचिव, मानव अधिकार आयोग और साइबर क्राइम को स्पीड पोस्ट के जरिए शिकायत की है| बता दें कि रवीना, फराह और भारती के खिलाफ पंजाब के अमृतसर जिले के अजनाला में इसी मामले को लेकर एफआईआर दर्ज हो चुकी है| तीनों पर एक शो के दौरान लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है| पंजाब पुलिस ने इस कार्यक्रम के वीडियो की जांच कर दफा 295-ए के तहत केस दर्ज किया है|

Related Posts