बालीवुड एक्टर सैफ अली खान और अम्रता सिंह की लाडली साराअली खान ने अपनी ऐक्टिंग और बेबाक अंदाज से लोगों के दिलों को जीत लिया। सारा अली खान को अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म 'केदारनाथ' और रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' से बेहतरीन सफलता मिली। अब तो सारा जहां भी जाती हैं और जब उनसे सवाल पूछे जाते हैं तो लोग जवाब जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। ऐसा ही हुआ जब सारा फिल्म फेयर सीजन 2 में पहुंची तो। वहां उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड, फैमिली और ऐसे ही तमाम खुलासे किए। इनमें से एक थी अर्जुन कपूर की बात। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हुआ यूं कि जब सारा फिल्म फेयर सीजन 2 में पहुंचीं, तो वहां उनसे पहला सवाल उनकी मां अमृता सिंह के बारे में पूछा गया। सवाल था कि क्या उनकी मां बिल्कुल फिल्म '2 स्टेट्स' की मां जैसी हैं? इस पर सारा ने बिल्कुल सधा सा जवाब दिया। उन्होंने कहा 'जब यह फिल्म रिलीज हुई तो मैं उस वक्त स्कूल में पढ़ती थी। उस दौरान मां के अंदर वो फिल्म वाली मां अक्सर जाग जाती है फिर अचानक से मुझसे कहती थी, ये नहीं करना, वो नहीं करना। उस वक्त तो मेरा मन करता था कि मैं अर्जुन कपूर को फोन करूं और उनसे ये कहूं जिस तरह उन्हें फिल्म '2 स्टेट्स' में हर बात पर अपनी मां की रोक-टोक झेलनी पड़ती थी। बिल्कुल वैसा ही सारा को हर रोज झेलना पड़ रहा है।' उन्होंने कहा ' ऐसे किसी घर में रहना, जहां एक-दूसरे के प्रति प्यार न हो, यह हरगिज अच्छा नहीं है, मैं खुश हूं कि मेरे पैरंट्स खुश और बिंदास हैं। हालांकि वे साथ नहीं है, अलग-अलग हैं। मुझे लगता है उन्हें भी इसका अहसास है। वैसे अपनी बात करूं, तो मैं लकी हूं कि मेरे पास दो घर हैं, जहां में सुरक्षित हूं और मुझे ढेर सारा प्यार मिलता है।' बहरहाल यह सुनना जितनी हंसने वाली बात है, उतनी ही प्यारी यह बात है कि ऐक्ट्रेस अमृता सिंह अपनी बेटी सारा को लेकर काफी प्रटेक्टिव हैं। इससे यह भी पता चलता है कि मां कभी भी नहीं बदलती। वह अपने बच्चे को लेकर हमेशा ही फिक्रमंद रहती है। इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने अपनी फैमिली को लेकर एक और बात शेयर की।