YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सैमसंग जल्द लेकर आएगा वायरलेस टीवी - इस टीवी में पावर केबल की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

सैमसंग जल्द लेकर आएगा वायरलेस टीवी - इस टीवी में पावर केबल की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग हमेशा से ही  अपने प्रॉडक्ट्स में नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है। सैमसंग ने ओएलईडी टीवी से लेकर माइक्रो ओएलईडी टीवी की रेंज में एक से बढ़कर एक टीवी पेश किए हैं। कंपनी की हमेशा कोशिश रहती है कि वह यूजर्स तक लेटेस्ट तकनीक सबसे पहले पहुंचाए। इसी कड़ी में सैमसंग अब अपने एलईडी टीवी  की रेंज में एक ऐसा टीवी लॉन्च करने का प्लान बना रही है जो बिना किसी वायर के काम करेगा। बताया जा रहा है कि सैमसंग के इस वायरलेस टीवी में किसी तरह के तार का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। यहां तक की पावर सप्लाइ के लिए भी इसे पावर सॉकेट से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सैमसंग अपने वायरलेस टीवी के आइडिया पर अभी काम कर रही है। सैमसंग का मानना है कि अगर स्मार्टफोन्स को पूरी तरह से वायरलेस किया जा सकता है, तो टीवी को भी वायरलेस बनाने में कोई खास परेशानी नहीं आनी चाहिए।
हाल ही में लेट्सगोडिजिटल ने सैमसंग द्वारा फाइल किए गए इस वायरलेस टीवी के डिजाइन पेटेंट को पब्लिश किया है। कहा जा रहा है कि सैमसंग टीवी के वायर्स को वायरलेस पावर ट्रांसीवर से रिप्लेस कर देगी। इस टीवी में फोन की बैटरी की तरह ही सैमसंग एक रिचार्जेबल पावर बार का उपयोग करेगी जो टीवी को करंट देगा। इस पावर बार को टीवी के रियर में प्लेस किया जाएगा। सैमसंग वायरलेस टीवी में उपयोग किए जाने वाले पावर बार में टीवी के स्पीकर्स मौजूद रहेंगे। पेटेंट में कहा गया है कि इस पावर बार के दोनों एंड पर ट्विन स्पीकर सेटअप दिया जाएगा। पावर बार को टीवी से अटैच रखने की भी जरूरत नहीं होगी। यूजर्स इस पावर बार को टीवी से दूर भी रख सकेंगे। दूर होने के बावजूद भी यह टीवी को मैग्नेटिक फोर्स के माध्यम से पावर उपलब्ध कराने का काम करेगा। हालांकि पावर बार को टीवी से अधिकतम कितनी दूरी पर रखा जा सकता है इस बारे में पेटेंट में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। सैमसंग ने अपने इस वायरलेस टीवी का अभी केवल पेटेंट कराया है और इसे कब तक लॉन्च ‎किया जाएगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। हालांकि एक बात तो तय है कि अगर सैमसंग का यह वायरलेस टीवी हकीकत में लॉन्च हो जाता है, तो इससे यूजर्स के टीवी देखने का अंदाज हमेशा के ‎लिए बदल जाएगा।

Related Posts