दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखो का एलान 15 जनवरी के बाद
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) और मुख्य निर्वाचन कार्यालय (सीईओ) दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। सूत्रों के अनुसार दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा ईसीआई की तरफ से की जाएगी। उम्मीद है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में तारीखों की घोषणा हो सकती है। दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली निर्वाचन आयोग इन दिनों मतदाता सूची दुरुस्त करने में जुटा है। इसी कड़ी में नए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने के साथ ही शहर छोड़ने और मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने का काम जारी है। सीईओ दिल्ली कार्यालय से मिली जानकारी के यह सारी औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद विधानसभा चुनावों के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
रीजनल नार्थ
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखो का एलान 15 जनवरी के बाद