YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी बोले- मैं रखूंगा राम मंदिर की पहली ईंट

बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी बोले- मैं रखूंगा राम मंदिर की पहली ईंट

बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी बोले- मैं रखूंगा राम मंदिर की पहली ईंट
 उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जन्मभूमि विवाद में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने धार्मिक सौहार्द की शानदार मिसाल पेश की है। गुरुवार को हिंदू सनातन धर्म सम्मेलन में इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर का निर्माण शुरू होना चाहिए जिसकी पहली ईंट मैं स्वयं रखूंगा। वहीं उन्होंने केन्द्र की सरकार मोदी से जल्द ही राम मंदिर निर्माण शुरू कराने की अपील भी की।
ज्ञात हो कि इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में 75 एकड़ में रामलला विराजमान हैं। मंदिर निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो और उसमें सभी देवी देवताओं की प्रतिमा लगनी चाहिए। वहीं अंसारी के इस बयान की संत-महंतों से लेकर सभी हिंदुओं ने तारीफ की। संतों ने कहा कि अगर इकबाल अंसारी जैसे देश के मुसलमान हो जाएं तो देश साम्प्रदायिक सद्भाव की नई मिसाल कायम करेगा।
हिंदू सनातन धर्म सम्मेलन में संतों ने कहा कि मुस्लिमों को अंसारी से प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं इकबाल अंसारी को संतों द्वारा शाल माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया। जिसके बाद इकबाल अंसारी के बयान की चारों तरफ चर्चा हो रही है।

Related Posts