सलमान चाहते हैं ज्यादा कमाएं अक्षय की फिल्म
सलमान खान की फिल्म "दबंग 3" का बॉक्स आफिस पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। लेकिन वहीं हाल ही में रिलीज हुई अक्षय की फिल्म "गुड न्यूज" को लेकर सलमान चाहते हैं कि अक्षय की फिल्म ज्यादा कमाएं। उन्होंने कहा कि "मैं उम्मीद करता हूं कि ये अक्षय की सबसे बड़ी हिट साबित हो। मैंने अक्षय के साथ काम किया है और वो मेरे अच्छे दोस्त हैं और मैं उन्हें हमेशा बेस्ट विशेज देना चाहूंगा। ये कहना कि मेरी फिल्म अच्छी कमाई करे और उसकी फिल्म ना करे, ये सही बात नहीं है। हम अगले साल ईद के मौके पर वापस आ रहे हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि उनकी फिल्म अच्छा करेगी और हमसे बेहतर प्रदर्शन करेगी। मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे लगता है कि हर फिल्म को अच्छा करना चाहिए।" इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस फिल्म की रिपोर्ट अच्छी है। कल मैं कुछ लोगों से मिला था, उन्होंने अक्षय की फिल्म गुड न्यूज देखी है। मैं अक्षय के लिए बेहद खुश हूं। हर फिल्म को अच्छा करना चाहिए, चाहे वो अक्षय की हो या शाहरुख खान की, क्योंकि ये फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा है। बता दें कि सलमान खान की फिल्म दबंग 3 को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है। इस फिल्म ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है,लेकिन सलमान के स्टारडम से लैस दबंग 3 अब भी अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
सलमान चाहते हैं ज्यादा कमाएं अक्षय की फिल्म