YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

मस्सों को जड़ से गायब कर देगा केला 

मस्सों को जड़ से गायब कर देगा केला 

मस्सों को जड़ से गायब कर देगा केला 
 मानव शरीर मे होने वाले मस्से को जड़ से खत्म करने के ‎लिए केले को इस्तेमाल में ला सकते हैं। हालां‎‎कि ये व्यक्ति को किसी तरह की हानि नहीं पहुंचाते, लेकिन यह खुबसूरती को प्रभावित करते हैं। ‎फिलहाल इस‎से ‎छुटकारा पाने के‎ ‎लिए केला ही नहीं इसके छिलकों के भी बेशुमार फायदे हैं। ये  चेहरे की खूबसूरती में भी चार चांद लगा सकता है। दरअसल, केले के छिलके में मस्से को सुखाने की क्षमता होती है। इसके अलावा मस्सा हटाने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंदें भी मदद करती हैं। इसे कैस्टर ऑइल डालकर पेस्ट बना लेते हैं और इसे मस्से पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करते हैं। इसके अलावा इसमें लहसुन का भी उपयोग कर सकते हैं। क्यों‎कि इसमें पाए जाने वाले एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा से मस्से हटाने में मदद करते हैं। 

Related Posts