YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सपा ने 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, मैनपुरी से लड़ेंगे मुलायम

सपा ने 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, मैनपुरी से लड़ेंगे मुलायम

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। शुक्रवार को पार्टी ने 6 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की, इसमें पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को भी प्रत्याशी बनाया गया है। मुलायम को मैनपुरी सीट से टिकट दिया गया है। यूपी में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के साथ लोकसभा चुनाव में उतर रही एसपी के पास गठबंधन में 37 सीटें ‎मिली हैं, जबकि 38 सीटों पर बसपा और 3 पर आरएलडी के उम्मीदवार लड़ेंगे। पिछली बार भी मुलायम ने मैनपुरी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन दो सीटों से निर्वाचित होने के कारण उन्होंने आजमगढ़ सीट अपने पास रखी। मैनपुरी सीट पर हुए उपचुनाव में मुलायम के परिवार के ही तेज प्रताप यादव ने जीत हा‎सिल की ‎थी।  
पहली ‎लिस्ट में समाजवादी पार्टी ने बदायूं सीट से धर्मेन्द्र यादव, फिरोजाबाद से पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव, बहराइच से शब्बीर बाल्मीकि, रॉबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल और इटावा सीट से कमलेश कठेरिया को उम्मीदवार बनाया है। बता दें ‎कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान सपा को यूपी की 80 में से महज 5 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इनमें मुलायम के अलावा उनके भतीजे धर्मेन्द्र यादव, अक्षय यादव और बहू डिंपल यादव शामिल थीं। डिंपल ने कन्नौज सीट से चुनाव लड़ा था। उत्तर प्रदेश में 1995 के स्टेट गेस्ट हाउस कांड के बाद से सपा और बसपा के बीच कड़वाहट थी। तो अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों पार्टियों के गठबंधन का ऐलान किया था। कांग्रेस इस गठबंधन में शामिल नहीं है लेकिन उसके लिए अमेठी और रायबरेली सीटें छोड़ दी गई हैं। 

Related Posts