YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

ओलिंपिक में बजरंग से उम्मीदें 

ओलिंपिक में बजरंग से उम्मीदें 

ओलिंपिक में बजरंग से उम्मीदें 
पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि टोक्यो में अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों में वह नये रुप में नजर आयेंगे। बजरंग से भारतीय टीम को टोक्यो ओलिंपिक में पदक की उम्मीदें हैं। बजरंग का अब तक का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा है हालांकि ‘लेग डिफेंस’ उनकी सबसे बड़ी कमजोरी रही है और उनके विरोधियों ने इसका हमेशा से ही लाभ उठाया है। कई विशेषज्ञों को मानना है कि ओलिंपिक में यह कमजोरी बजरंग पर भारी पड़ सकती है हालांकि इस कमजोरी के बाद भी यह  भारतीय पहलवान 2018 में 65 किलो वर्ग में विश्व का नंबर एक पहलवान रहा है। 
उन्होंने कहा,‘मेरे कोच का कहना है कि दोबारा मैट पर उतरने पर मुझे अपने विरोधी को हैरान करना होगा। इसलिए टोक्यो में आपको मैट पर एक नया बजरंग दिखेगा।’ उन्होंने कहा,‘लोग कहेंगे कि बजरंग का खेल बिल्कुल बदल गया है। चाहे तकनीक हो, दम खम या शैली, सभी पर मैंने काम किया है।’ नए सत्र में इस पहलवान का पहला टूर्नामेंट जनवरी में होगा। इसके लिए वह तैयारियों में लगे हैं। 

Related Posts