YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

"गुड न्यूज" ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

"गुड न्यूज" ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

"गुड न्यूज" ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
फिल्म "गुड न्यूज" ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। दरअसल, इस फिल्म ने केवल दो दिनों में 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा कि ‎फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लेगी। ‎फिलहाल इस फिल्म ने कमाई के मामले में सलमान खान की "दबंग 3" को कड़ी टक्कर देने के साथ ही पछाड़ दिया है। इस फिल्म में मुंबई के सोफिस्टिकेटेड कपल वरुण बत्रा और दीप्ति बत्रा की कहानी है, जिनकी शादी को सात साल हो चुके हैं लेकिन वे माता-पिता नहीं बन पाए हैं। ले‎किन दोनों काफी सोच-विचार के बाद आईवीएफ से माता पिता बनने के लिए तैयार होते हैं। इसके बाद देसी कपल हनी (दिलजीत दोसांझ) और मोनी (कियारा आडवाणी) की एंट्री होती है। दोनों कपल्स के स्पर्म इंटरचेंज हो जाते हैं, और फिल्म इसी टॉपिक को लेकर गढ़ी गई है। इस ‎फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट ‎किया है और फिल्म को बहुत ही क्रिस्प रखा है और खींचा नहीं है। इस फिल्म में शुरू से लेकर आखिरी तक कॉमेडी का भरपूर टच है। वहीं ‎फिल्म में अक्षय कुमार ने वरुण का किरदार बढ़िया ढंग से निभाया है और करीना कपूर ने भी शानदार तरीके से उनका साथ दिया है। दोनों बतौर कपल फिल्म में खूब जमे हैं। वहीं दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के देसी कैरेक्टर स्क्रीन पर आते ही कई रंग भर देते हैं। उनका बिंदास अंदाज और डायलॉग भी चेहरे पर हंसी ले आता है। इस तरह एक्टिंग के मामले में इन सभी सितारों ने दिल जीता है। 

Related Posts