सीनियर भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल की चुनाव मैनेजमेंट कमिटी के प्रभारी मुकुल रॉय ने कहा है कि प्रदेश की 42 सीटों में से 32 सीटों पर चौंकाने वाले नतीजे आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को सत्ता विरोधी नहीं, बल्कि ममता विरोधी भावनाओं के कारण हार का मुंह देखना पड़ेगा। मुकुल रॉय ने कहा कि 2019 के आम चुनावों में पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच सीधी टक्कर होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को कांग्रेस और वाम दल के हिस्से के वोट भी मिलेगा। रॉय ने कहा, प्रदेश के वे सभी लोग, जो ममता बनर्जी को नापसंद करते हैं, वे भाजपा के पक्ष में वोट देंगे। कम से कम 32 सीटों पर कड़ी टक्कर रहेगी। प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है और इसका यही सही समय है। तृणमूल कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में करारा झटका लगेगो और उनकी सीटों की संख्या 25 से नीचे भी पहुंच सकती हैं। गौरतलब है कि एक समय मुकुल रॉय ममता बनर्जी का दाहिना हाथ कहे जाते थे। वहीं वर्तमान समय में भाजपा के पाले में खड़े रॉय ने कहा कि इस बार के चुनाव में बीजेपी और टीएमसी के बीच सीधी जंग होगी और बाकी सभी दल रेस से बाहर रहेंगे। हमें ऐसा लगता है कि कांग्रेस और सीपीएम को मिलने वाले वोट का 12 प्रतिशत हिस्सा भी बीजेपी को ही मिलेगा।