YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

2021 में रिलीज होगी शाहरुख-हिरानी की फिल्म

2021 में रिलीज होगी शाहरुख-हिरानी की फिल्म

2021 में रिलीज होगी शाहरुख-हिरानी की फिल्म
पिछले एक साल से शाहरुख खान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। जीरो के बाद न तो शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज हुई है और न ही उन्होंने इसके बाद से कोई फिल्म साइन की है। पिछले काफी दिनों से इस बात के केवल कयास ही लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख कौन सी फिल्म साइन करेंगे। पहले चर्चा थी कि वह भारत के पहले अंतरिक्षयात्री राकेश शर्मा की बायोपिक में काम करेंगे। बाद में उन्होंने खुद ही इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद डॉन 3 और साउथ के फिल्ममेकर ऐटली के साथ जुडऩे की चर्चाएं भी सामने आई थीं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि शाहरुख खान डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ काम करने के लिए काफी सीरियस हैं। सुनने में आया है कि शाहरुख ने राजकुमार हिरानी के साथ एक फिल्म साइन की है। इस फिल्म के बारे में सभी जानकारियां छिपा कर रखी जा रही हैं और फिल्म को 2021 में रिलीज किए जाने की योजना है।

Related Posts