आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का समय पर पता लगने से एक बड़े आतंकी वारदात को होने से रोक दिया गया। आईईडी को केरी सेक्टर में लगाया गया था और बाद में विशेषज्ञों ने इसे निष्क्रिय कर दिया था। सेना के एक गश्त दल को शाम 4 बजे के आस-पास आईईडी का पता चला और तुरंत उस इलाके को घेर कर विस्फोटक को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया। 27 दिसंबर को पाकिस्तान की सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर राजौरी एवं पुंछ जिले में जबरदस्त गोलाबारी की थी, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। सरकारी प्रवक्ता का कहना था, 'शुक्रवार को दोपहर लगभग सवा 1 बजे पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर सुंदरबनी सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार से गोलाबारी की, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।
रीजनल नार्थ
आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम