लग्जरी गाड़ियां बेच परियोजनाओं में लगेगा पैसा
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नए साल से आम्रपाली की अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए रिकवरी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए समूह की संपत्तियों की नीलामी की जाएगी। पहले चरण में 7 जनवरी को आम्रपाली की लग्जरी वाहनों की नीलामी होगी। इसमें पोर्श से लेकर बीएमडब्लू तक शामिल है। नीलामी के जरिए आने वाले पैसों का प्रयोग अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा। आम्रपाली की नोएडा -ग्रेटर नोएडा में स्थित परियोजनाओं में करीब 32 हजार ऐसे खरीदार हैं जिनको करीब 10 साल बाद भी फ्लैट नहीं मिले हैं। अब अधूरी परियोजनाओं का काम एनबीसीसी को करना है लेकिन काम शुरू होने में सबसे बड़ा अड़ंगा पैसों की कमी का होना है। पैसे इकट्ठा करने के लिए खरीदारों से बचा पैसा जमा करने के लिए कोर्ट ने कहा है। इसके अलावा आम्रपाली की बिना बिकी संपत्ति को नीलाम कर पैसा इकट्ठा किया जाएगा। यह काम सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त कोर्ट रिसीवर की देखरेख में होगा। अब पहले चरण में आम्रपाली समूह की लग्जरी कार र्पोस, बीएमडब्लू, ओडी जैसी गाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया नए साल से शुरू होगी। कुल 15 कारों की नीलामी 7 जनवरी 2020 को होगी। अगले दिन यानी 8 जनवरी को आम्रपाली की आवासीय संपत्ति नोएडा के सेक्टर-50 स्थित ईडन पार्क और ग्रेनो स्थित कैसल शामिल है।
रीजनल नार्थ
लग्जरी गाड़ियां बेच परियोजनाओं में लगेगा पैसा