राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई दी। साथ ही ऐसा भविष्य बनाने का आह्वान किया जिसमें हर महिला और बेटी को समान अवसर सुनिश्चित हो सके । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत और विश्व की सभी महिलाओं को मेरी बधाई। महिलाएं समाज का आधार और परिवार एवं राष्ट्र की प्रेरणा-स्रोत होती हैं। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा, आइए, हम सभी एक ऐसा भविष्य बनाएं जिसमें हर महिला और बेटी को समान अवसर प्राप्त हो सके। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में लिखा, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हम नारी शक्ति को सलाम करते हैं। हमें गर्व है कि हमने अनेक ऐसे निर्णय लिये हैं जिससे महिला सशक्तिकरण हुआ है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट के साथ न्यू इंडिया-4 नारी शक्ति शीर्षक से वीडियो भी जारी किया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, प्रत्येक भारतीय को विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की अभूतपूर्व उपलब्धियों पर गर्व है। बता दें कि हर साल आठ मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है।
नेशन
राष्ट्रपति कोविंद व पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को दी बधाई - पीएम ने नारी शक्ति को किया सलाम - महिलाओं को समान अवसर देने की बात कही