दिल्ली में ठंड और घने कोहरे के साथ शहर की हवा प्रदूषित
देश की राजधानी दिल्ली पर ठंड और कोहरे के साथ ही प्रदूषण ने भी जोरदार हमला बोला है। हवा की रफ्तार सुस्त होने और भारी ठंड के चलते राजधानी की वायु गुणवत्ता रविवार को गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। केन्द्र द्वारा संचालित संस्था सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली की हवा ऐसी ही रहने के आसार हैं। दिल्ली के लोग पिछले 16 दिनों से कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं। लेकिन, अब ठंड और कोहरे के साथ ही हवा भी दमघोंटू हो गई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 431 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है। हवा में घुले प्रदूषण के जहर को देखते हुए सफर ने लोगों को खुले में मेहनत वाले काम करने और सुबह की सैर से दूरी बनाने की सलाह दी है। हवा में इस स्तर के प्रदूषण से गले और नाक में खराश, आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं आम हो सकती हैं। वहीं, रविवार के दिन भी कडा़के की ठंड वाला दिन (कोल्ड डे) रहा। मौसम विभाग के सफदरजंग केन्द्र में अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से पांच डिग्री कम है। जबकि, न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 4 डिग्री कम है। वही मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 तारीख की शाम से मौसम बदलना शुरू होगा। इस दौरान हवा की गति तेज होगी और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। एक व दो जनवरी को ओलावृष्टि के भी आसार हैं। जबकि, हवा का रुख बदलकर अब पूर्वी होने के चलते तापमान में हल्का इजाफा होगा और लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। सोमवार को तापमान 5 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं। जबकि, सुबह के समय घने कोहरे की संभावना है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में ठंड और घने कोहरे के साथ शहर की हवा प्रदूषित