YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

गावस्कर से क्रिकेट एकेडमी की जमीन वापस लेगा  महाडा  

गावस्कर से क्रिकेट एकेडमी की जमीन वापस लेगा  महाडा  

गावस्कर से क्रिकेट एकेडमी की जमीन वापस लेगा  महाडा  
महाराष्ट्र गृह निर्माण प्राधिकरण (महाडा) पूर्व क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर को क्रिकेट एकेडमी के लिए दी गयी जमीन वापस लेने जा रहा है। इसके लिए महाडा ने राज्य सरकार से संपर्क किया है। गावस्कर क्रिकेट फाउंडेशन ट्रस्ट को तीन दशक पहले महाडा ने बांद्रा में इनडोर क्रिकेट एकेडमी बनाने के लिए 21,348 वर्ग फुट का प्लॉट दिया था। महाडा के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिलिंद म्हैसकर ने कहा कि प्राधिकरण ने गावस्कर फाउंडेशन के साथ करार को समाप्त करने के लिए सरकार से संपर्क किया है।
मिलिंद ने कहा, 'यह प्लॉट 31 साल पहले आवंटित किया गया था पर अभी तक एकेडमी ने निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। इस प्रकार इसके लिए दी गयी अवधि समाप्त हो गयी है। ऐसे में हमने उस जमीन को फिर से वापस लेने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है। अधिकारियों के अनुसार आवंटन की शर्तों को साल 1999, 2002 और 2007 में संशोधित किया गया था, पर इसके बाद भी  ट्रस्ट निर्माण कार्य शुरु नहीं करा सका है। 

Related Posts