YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली के राजपथ पर उतरेगा गुलाबी शहर का हेरिटेज परकोटा

दिल्ली के राजपथ पर उतरेगा गुलाबी शहर का हेरिटेज परकोटा

दिल्ली के राजपथ पर उतरेगा गुलाबी शहर का हेरिटेज परकोटा
दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस पर होने वाले ऐतिसाहिक समारोह में 3 साल बाद एक बार फिर प्रदेश की कला-संस्कृति और हेरिटेज की झलक देखने को मिलेगी। देश की आन-बान-शान दिखाने के लिए 16 राज्यों की झांकियों में राजस्थान की झांकी के रूप में गुलाबी नगरी जयपुर शहर का हेरिटेज परकोटा अपनी खूबसूरती बिखेरता नजर आएगा. इस बार राजपथ पर जयपुर का खूबसूरत हेरिटेज परकोटा प्रदेश का गौरव बढाएगा।
गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार राजस्थान की झांकी को रक्षा मंत्रालय की ओर से स्वीकृति मिल गई है झांकी की डिजाइन वरिष्ठ कलाकार हरशिव शर्मा और जोधपुर के वाघाराम चौधरी ने बनाई है. प्रदेश की लोक-संस्कृति और हेरिटेज पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करता है. गुलाबी नगरी का परकोटा अपने अंदर हेरिटेज और खूबसूरती को समेटे हुए है। यूनेस्को ने हाल ही में इसे वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया है. अब इसकी खूबसूरती दिल्ली के राजपथ पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में नजर आएगी। पिछले कुछ बरस से राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाली झांकी नजर नहीं आ रही थी. लेकिन इस बार परकोटे का खूबसूरत डिजाइन रक्षा मंत्रालय की हाईपावर कमेटी का काफी पसंद आया है. कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि शहर के परकोटे की झांकी को अप्रूवल मिल गया है. यह राजस्थान के लिए गौरव की बात है. इससे प्रदेश के कल्चर, हैरिटेज और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. परकोटे की इस झांकी में जयपुर की सांस्कृतिक विरासत को दिखाया जाएगा. इस झांकी के माध्यम से पूरी दुनिया जयपुर की स्थापत्य कला, जाली, झरोखे, रंग-रोगन और हेरिटेज से रू-ब-रू होगी। झांकी की 2डी डिजाइन शहर के वरिष्ठ कलाकार हरशिव शर्मा और जोधपुर के वाघाराम चौधरी ने बनाई और फिर 3डी डिजाइन हरशिव ने बनाई थी.  प्रदेश के कला एवं संस्कृति विभाग ने इसके लिए राजस्थान ललित कला अकादमी को नोडल एजेंसी बनाया था. झांकी के नोडल ऑफिसर विनय शर्मा और हरशिव शर्मा ने बताया कि इसमें सबसे आगे स्टेच्यू सर्किल पर बनी सवाई जय सिंह की छतरी को दिखाया गया है।

Related Posts