YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विराट की कप्तानी में टीम इंडिया दशक की नंबर एक टेस्ट टीम बनकर उभरी 

विराट की कप्तानी में टीम इंडिया दशक की नंबर एक टेस्ट टीम बनकर उभरी 

विराट की कप्तानी में टीम इंडिया दशक की नंबर एक टेस्ट टीम बनकर उभरी 
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम पिछले एक दशक की सबसे मजबूत टेस्ट टीम बनकर उभरी है। भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में लगातार शीर्ष पर कायम है। भारतीय टीम ने अपनी शानदार प्रदर्शन से दशक का समापन सबसे सफल टीम के तौर पर किया है। टेस्ट क्रिकेट में पिछले दस साल 2010-2019 के दौरान टीम इंडिया का  जीत का औसत सबसे अधिक 52.34 फीसदी रहा। वहीं 2010 से 2019 के बीच ऑस्ट्रेलिया का जीत का आंकड़ा 50.89 फीसदी और दक्षिण अफ्रीका का 50.00 फीसदी है।  इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दूसरे और तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम 45.23 फीसदी के साथ चौथे स्थान पर है। शुरुआती दो विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम का जीत का आंकड़ा केवल 26.51 फीसदी रहा और वह नौवें स्थान पर है। उससे नीचे सिर्फ 17.56 फीसदी के साथ   बांग्लादेश सबसे नीचे है। 
टेस्ट क्रिकेट में 2010 से 2019 के दौरान भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें, तो शुरुआती पांच साल (2010-2014) में भारतीय टीम का जीत का आंकड़ा 39.62 फीसदी ही रहा, और उसने 21 जीत हासिल की, पर आखिरी पांच साल (2015-2019) में उसने 35 टेस्ट जीते और इस प्रकार भारतीय टीम का जीत औसत बढ़कर 64.81 पहुंच गया। इससे साफ है कि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा दिखाया है। यह इसलिए क्योंकि महेन्द्र सिंह धोनी ने दिसंबर 2014 में ही कप्तान से इस्तीफ देने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इस प्रकार 2014-2019 के दौरान विराट भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए। विराट की कप्तानी में भारत ने अब तक 53 में से 33 टेस्ट जीते हैं। वहीं 2010 से 2019 के दौरान सर्वाधिक टेस्ट जीत की बात करें, तो टीम इंडिया ने 56 टेस्ट जीते और वह दूसरे स्थान पर है। 

Related Posts