YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

मनाली में ठंड का प्रकोप बढ़ा तो घाटी में जमने लगे नदी-नाले

मनाली में ठंड का प्रकोप बढ़ा तो घाटी में जमने लगे नदी-नाले

मनाली में ठंड का प्रकोप बढ़ा तो घाटी में जमने लगे नदी-नाले
 हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी के बाद पारा लगातार गिरता जा रहा है। वहीं पूरी घाटी भी भीषण ठंड की चपेट में है। मनाली में ठंड का प्रकोप इस तरह बढ़ने लगा है कि अब घाटी में बहने वाले नदी-नाले भी जमने लगे हैं। इससे घाटी में रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें ‎कि घाटी में रोजाना सुबह और शाम तापमान माइनस में चला जा रहा है। इससे मनाली के आसपास के क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ जा रही है। इस दौरान लोगों को भी गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा हैं। हालांकि, दिन के समय अच्छी धूप खिलने के बाद भी सुबह और शाम कड़ाके की ठंड कहर बरपा रही है और लोग सूरज ढलते ही अपने घरों में दुबकना शुरू हो जाते हैं। स्थानीय निवासियों ने कहा कि मनाली में सुबह और शाम तापमान माइनस में चला जाता है जिससे काफी ठंड होती है। ‎फिलहाल, हिमपात के कारण सड़कों पर वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है। लोगों ने कहा कि सुबह के समय तापमान में गिरावट होने से मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, घाटी के लोगों ने मनाली आने वाले पर्यटकों से भी आग्रह किया है कि जो पर्यटक मनाली के ऊपरी क्षेत्रों का रुख करना चाहते हैं, वह सुबह दस बजे के बाद ही ऊपरी क्षेत्रों का रुख करें।

Related Posts