YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

युवाओं में भ्रम पैदा कर रहे कुछ लोग:योगी आदित्यनाथ

युवाओं में भ्रम पैदा कर रहे कुछ लोग:योगी आदित्यनाथ

युवाओं में भ्रम पैदा कर रहे कुछ लोग:योगी आदित्यनाथ
देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर काफी सियासी बवाल मच रहे हैं। इसी बीच इतिहासकार इरफान हबीब व केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के बीच हालिया विवाद के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लेखकों की खेमेबाजी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है। योगी ने कहा कि कुछ लोग साहित्य का इस्तेमाल करके समाज में भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं। उनके इस बयान को हाल ही में हुए इतिहासकार इरफान हबीब और केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से जोड़कर देखा जा रहा है। योगी ने इस मौके पर कहा साहित्य समाज का दर्पण होता है और लेखनी को किसी भी भेदभाव से परे होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने लेखकों से समाज की ज्वलंत समस्याओं को रचनात्मक दिशा देने की अपील की। बता दें ‎कि उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के 43वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण एवं अभिनंदन समारोह ‎रखा गया था। ‎जिसमें सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान में सम्मानित होने वाले सभी साहित्यकारों को बधाई देते हुए कहा कि हिंदी का यश लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा ‎कि "अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिंदी में अपने अभिभाषणों के माध्यम से न केवल दुनिया को अपने देश की ओर आकर्षित करते हैं, अपितु दुनिया को देश की ताकत का अहसास भी कराते हैं।" इसके बाद  सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि कुछ लोग साहित्य को खेमेबाजी में बांटकर ऐसी स्थिति लाते हैं कि समाज में खासतौर पर युवा पीढ़ी के बीच भ्रम पैदा हो जाता है। इसके बाद उन्होंने साहित्यकारों से अपील करते हुए कहा, "साहित्यकारों को समाज की ज्वलंत समस्याओं को एक रचनात्मक दिशा देने के लिए अपनी लेखनी से ऐसे प्रयास करने चाहिए, जिनमें व्यापक लोक कल्याण और राष्ट्र कल्याण का भाव निहित हो।" सीएम योगी ने आगे कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है इसलिए लेखनी को बन्धन मुक्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लेखनी को किसी भी भेदभाव से परे होना चाहिए। 

Related Posts