YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

नए साल में माता के भक्तों को मिल सकता हैं, लाइव अटका आरती का तोहफा

नए साल में माता के भक्तों को मिल सकता हैं, लाइव अटका आरती का तोहफा

नए साल में माता के भक्तों को मिल सकता हैं, लाइव अटका आरती का तोहफा
माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा नववर्ष पर सौगात दी गई है। देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को नववर्ष पर आधार शिविर कटरा में मां वैष्णो देवी की दिव्य लाइव अटका आरती की सुविधा देने जा रहा है। इस परियोजना को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा और उम्मीद है कि श्रद्धालुओं को यह सुविधा नववर्ष के जनवरी माह में ही उपलब्ध हो सके। यह सुविधा आधार शिविर कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के आध्यात्मिक केंद्रों में उपलब्ध होगी। लाइव अटका आरती की सुविधा विश्व भर से आने वाले श्रद्धालुओं को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के आध्यात्मिक केंद्रों में उपलब्ध होगी। आध्यात्मिक केंद्रों में बोर्ड द्वारा बनाए गए ऑडिटोरियम में श्रद्धालुओं को लाइव अटका आरती की सुविधा उपलब्ध होगी। पूरी तरह से वातानुकूलित इस ऑडिटोरियम की क्षमता करीब 450 है। जहां करीब 450 श्रद्धालु बैठकर स्क्रीन पर लाइव अटका आरती का आनंद ले सकते है। लाइव अटका आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं से श्राइन बोर्ड द्वारा मामूली शुल्क लिया जाएगा। जो 25 रुपये से लेकर 50 रुपये के बीच हो सकता है। लाइव आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को बोर्ड द्वारा निशुल्क मिश्री का प्रसाद उपलब्ध करवाने के साथ ही मां वैष्णो देवी की आरती की किताब व पटका आदि भी निशुल्क दिया जाएगा।

Related Posts