YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सरकारी स्कूलों के बच्चों की बोर्ड फीस सरकार देगी: सीएम केजरीवाल

सरकारी स्कूलों के बच्चों की बोर्ड फीस सरकार देगी: सीएम केजरीवाल

सरकारी स्कूलों के बच्चों की बोर्ड फीस सरकार देगी: सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। हम लोगों ने कहा था कि सरकारी स्कूलों के सभी बच्चों के बोर्ड परीक्षा की फीस दिल्ली सरकार देगी। उसमें एनएमसी और दिल्ली के कुछ इलाके रह गए थे। अब एनडीएमसी और दिल्ली कैंट में भी जितने सरकारी स्कूल हैं, उनकी फीस दिल्ली सरकार देगी। हमने सरकारी स्कूलों के परिणाम को पुनरीक्षण किया है। हमने पाया कि अन्य सभी विषयों में बच्चों के परिणाम 95 से अधिक आ रहे हैं। लेकिन मैथ और साइंस में बच्चों के रिजल्ट थोड़े कम हैं। मैंथ के अंदर हमारे स्कूलों के परिणाम 76 प्रतिषत से कम है। सरकार ने तय किया कि जहां-जहां जरूरत होगी, वहां पर मैथ में एक्स्टा कोचिंग दी जाएगी। जो बोर्ड की परीक्षा में फेल हो जाएंगे और जिनकी कंपार्टमेंट जाएगा, उनको भी एक्सा कोचिंग दिलाकर उन्हें पास कराने की कोशिश की जाएगी। दिल्ली सरकार को जो स्कूलों के अंदर एंटरप्रिन्योरशिप चल रहा है, उसमें 11वीं और 12वीं के हर बच्चे को एक-एक हजार रुपये दिए जाएंगे। वे अपना कुछ भी सोच कर प्रोजेक्ट करने के लिए यह पैसे दिए जाएंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसका उद्देष्य है कि बच्चा बिजनेसमैन की तरह सोचे। पांच-छह बच्चे एक साथ मिल कर पार्टनरशिप में कोई प्रोजेक्ट कर सकते हैं। अपने षिक्षक से बात कर सकते हैं। हम यह चाहते हैं कि इसके जरिए बच्चे सोचना शुरू कर दें कि किस तरह से बिजनेस करना है।

Related Posts