YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

अगले साल आमने-सामने होंगे सलमान और अक्षय

अगले साल आमने-सामने होंगे सलमान और अक्षय

अगले साल आमने-सामने होंगे सलमान और अक्षय
अभिनेता अक्षय कुमार और सलमान खान साल 2020 में  ईद के मौके पर आमने-सामने होंगे। जहां सलमान खान की फिल्म 'राधे' रिलीज होगी,  वहीं अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब रिलीज होने जा रही है। अक्षय इस फिल्म में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम रोल में नजर आएंगी। दोनों सुपरस्टार्स की फिल्में ईद के मौके पर रिलीज होने के चलते प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है।सलमान ने हाल ही में इस फिल्म के टकराने पर कहा कि अक्षय की सबसे बड़ी हिट साबित होगी। मैंने अक्षय के साथ काम किया है और वो मेरे अच्छे दोस्त हैं और मैं उन्हें हमेशा बेस्ट विशेज देना चाहूंगा। ये कहना कि मेरी फिल्म अच्छी कमाई करे और उसकी फिल्म ना करे, ये सही बात नहीं है। हम अगले साल ईद के मौके पर वापस आ रहे हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि उनकी फिल्म अच्छा करेगी और हमसे बेहतर प्रदर्शन करेगी।

Related Posts