ट्विंकल ने की थी दो बार सगाई
ट्विंकल खन्ना भले ही अब फिल्मों से दूर हो चुकी हैं, लेकिन वे अपनी राइटिंग स्किल्स के चलते हमेशा लोगों के बीच छाई रहती हैं। उन्हें लोग ट्विंकल के अलावा मिसेज फनी बोन्स के नाम से भी जानते हैं। बता दें यह ट्विंकल द्वारा लिखी एक नॉन-फिक्शनल किताब है। ट्विंकल की जिंदगी से जुड़ी एक दिलचस्प बात यह भी है कि उन्होंने दो बार इंगेजमेंट की है। पहली बार अपनी आखिरी फिल्म करने के बाद उनकी सगाई अक्षय कुमार से हुई थी लेकिन दोनों की पहली सगाई किसी वजह से टूट गई थी। बाद में दोबारा उनकी सगाई अक्षय से ही हुई और आखिरकार दोनों की शादी हो गई। उन्होंने फिल्म बरसात, बादशाह, जब प्यार किसी से होता है, इतिहास आदि फिल्मों में काम किया है। उनकी आखिरी फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा साल 2001 में आई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
ट्विंकल ने की थी दो बार सगाई