फिल्म "गुड न्यूज" की बॉक्स ऑफिस पर हुई धुआंधार कमाई
फिल्म "गुड न्यूज" की धमाकेदार ओपनिंग के बाद दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है। बता दें कि रविवार को फिल्म की कमाई में 20 पर्सेंट का इजाफा देखा गया। रिपोर्ट के अनुसार रविवार को फिल्म ने लगभग 25-26 करोड़ का कारोबार किया है। इस तरह कुल मिलाकर फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 64-65 करोड़ रुपयों का बिजनस किया है। बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। फिलहाल छुट्टियों का मौसम है और न्यू इयर आ रहा है, ऐसे में फिल्म के बिजनस में और ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 17.50 करोड़ रुपयों की और शनिवार को 21-22 करोड़ रुपयों के आसपास कमाई की थी। इस फिल्म का डायरेक्शन राज मेहता ने किया है और इसे करण जौहर ने प्रड्यूस किया है। हालांकि फिल्म "गुड न्यूज" के बाद अक्षय कुमार बच्चन पांडे, सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम और बेल बॉटम में भी नजर आने वाले हैं। वहीं करीना फिल्म "अंग्रेजी मीडियम" और "तख्त" में नजर आएंगी जबकि कियारा भूल भुलैया 2, लक्ष्मी बम और शेरशाह में नजर आने वाली है।।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
फिल्म "गुड न्यूज" की बॉक्स ऑफिस पर हुई धुआंधार कमाई