YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

‎फिल्म "सूर्यवंशी" में एक बार ‎फिर ‎दिखेगी अक्षय और अजय की जोड़ी

 ‎फिल्म "सूर्यवंशी" में एक बार ‎फिर ‎दिखेगी अक्षय और अजय की जोड़ी

फिल्म "सूर्यवंशी" में एक बार ‎फिर ‎दिखेगी अक्षय और अजय की जोड़ी
   ‎‎फिल्म सूर्यवंशी में एक बार ‎फिर अक्षय कुमार और अजय देवगन की जोड़ी देखने को ‎मिलने वाली हैं। वहीं इस ‎फिल्म में कटरीना कैफ और रणवीर ‎सिंह भी नजर आयेंगे। ‎फिलहाल फैंस इस ‎फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्‍म में अक्षय कॉप के रोल में नजर आएंगे और इसमें रणवीर सिंह और अजय देवगन का भी स्‍पेशल अपियरेंस होगा। बता दें ‎कि हाल ही में अजय की आने वाली फिल्‍म "तान्‍हाजी: द अनसंग वॉरियर" के प्रमोशन के दौरान उनसे पूछा गया कि उन्‍हें "सूर्यवंशी" में दोनों ऐक्‍टर्स के साथ काम करके कैसा लगा, इस पर अजय ने कहा कि उन्‍हें लगता है कि उन्‍होंने अक्षय के साथ वहीं से शुरुआत की जहां उन्‍होंने छोड़ा था। बता दें, दोनों का एक-दूसरे के लिए काफी प्‍यार और सम्‍मान है। दोनों ने 90 के दशक में एकसाथ कई फिल्‍मों में काम किया था। अजय ने आगे कहा कि अब रणवीर ने भी क्‍लब को जॉइन किया है। हम तीनों सिक्‍यॉर ऐक्‍टर्स हैं जिन्‍हें साथ में काम करने में कोई दिक्‍कत नहीं होती है। उन्होंने यह भी कहा ‎कि जिस तरह "सिंघम" और "सिंबा" को सफलता मिली, अजय ने उसी तरह की कामना "सूर्यवंशी" के लिए भी की। उन्‍होंने कहा कि आने वाले समय में अगर वे एकसाथ किसी पूरी फिल्‍म में नजर आते हैं तो यह बेहद अच्‍छा होगा। ‎फिलहाल स्क्रिप्‍ट पर काम चल रहा है। 

Related Posts