YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

प्रो लीग मुकाबलों से ओलंपिक में लाभ होगा : श्रीजेश

 प्रो लीग मुकाबलों से ओलंपिक में लाभ होगा : श्रीजेश

प्रो लीग मुकाबलों से ओलंपिक में लाभ होगा : श्रीजेश
 भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने कहा कि आगामी एफआईएच प्रो लीग में खेलना भारत के लिये ओलंपिक से पहले लाभदायक  रहेगा। इससे भारतीय टीम को तैयारियों का अच्छा अवसर मिलेगा। प्रो लीग में विश्व की शीर्ष टीमें भाग लेंगीं। इसमें भारतीय टीम 18 जनवरी को अपने अभियान की शुरुआत नीदरलैंड के साथ मुकाबले से करेगी। श्रीजेश ने कहा कि ओलंपिक में गोल करके स्कोरबोर्ड का दबाव कम करना महत्वूपर्ण होगा और इसलिए टोक्यो जाने से पहले इस विभाग में सुधार करना बेहद जरूरी है। भारत ने एफआईएच क्वालीफायर में रूस को कुल 11-3 से हराकर ओलंपिक में जगह बनायी। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपरों में से एक श्रीजेश के ओलंपिक में भी यह भूमिका निभाने की उम्मीद है। श्रीजेश ने कहा, ‘‘ओलंपिक क्वालीफायर अब इतिहास हैं और हमें अब आगे के बारे में सोचना होगा। ओलंपिक में मैच कड़े होंगे। हम सभी शीर्ष टीमों से भिड़ने के लिये तैयार हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब केवल कुछ महीने का समय बचा है। हमें सभी विभागों पर गौर करना होगा। इनमें पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलना, आक्रमण और रक्षण सभी शामिल हैं। हमें अधिक से अधिक गोल करके ओलंपिक में अपने प्रतिद्वंद्वी पर स्कोरबोर्ड का दबाव बनाने की रणनीति पर काम करना होगा।’’ 

Related Posts