अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर बढ़ते संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने रक्षा विभाग से 5000 लावारिस प्रवासी बच्चों के लिए घर बनाने को कहा है। पेंटागन के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेमी डेविस ने कहा कि स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग ने डीओडी (रक्षा विभाग) से उसके प्रतिष्ठानों में ऐसी जगहों की पहचान करने को कहा है जहां जरूरत पड़ने पर 30 सिंतबर 2019 के बाद 5000 लावारिस प्रवासी बच्चों को रखा जा सके। उन्होंने कहा कि डीओडी सेना के साथ मिलकर इन स्थानों को चिह्नित करेगा।