भारत की साइना नेहवाल आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं। साइना ने डेनमार्क की लाइन होमार्क जार्सफेल्ट को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराया।
वर्ष 2015 की फाइनलिस्ट साइना ने पहले गेम में हार के बाद शानदार वापसी करते हुए मुकाबला जीता। साइना ने तकरीबन एक घंटे तक चले इस मैच में जार्सफेल्ट को 8-21, 21-16, 21-13 से हराया। अब अगले दौर में साइना का सामना चीनी ताइपै की ताइ जु यिंग से होगा। अब तक हुए 12 मुकाबलों में यिंग हावी रही हैं ऐसे में साइना की राह आसान नहीं होगी।
स्पोर्ट्स
साइना महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं