इंतजार खत्म, दिल्ली मेट्रो फेज-4 का काम शुरू
लंबे इंतजार के बाद दिल्ली मेट्रो फेज-4 पर निर्माण कार्य सोमवार को शुरू हो गया है। फेज चार में बनने वाले तीन कॉरीडोर में से अभी जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम के कॉरीडोर पर हैदरपुर बादली मोड़ से सोमवार को खुदाई के साथ यह काम शुरू हुआ है। मेट्रो फेज चार की यह सबसे लंबी 22 किलोमीटर की लाइन है। इसपर 22 स्टेशन होंगे। फेज चार में कुल तीन कॉरीडोर मौजपुरी से मजलिस पार्क, एरोसिटी से तुगलकाबाद और जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम का निर्माण होना है। तीनों कॉरीडोर को मिलाकर कुल 61.67 किलोमीटर लंबे नेटवर्क का निर्माण होना है। इसमें कुल 45 मेट्रो स्टेशन होंगे। तीनों कॉरीडोर का निविदा जारी की जा चुकी है, मगर अभी जमीन पर सिर्फ एक कॉरीडोर पर काम शुरू हुआ है। बाकी लाइन पर निविदा को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है। मेट्रो के मुताबिक जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम पर अभी सिर्फ एलिवेटेड सेक्शन की निविदा हुई थी। उसी पर काम शुरू हुआ है। एलिवेटेड सेक्शन पर कुल 10 मेट्रो स्टेशन है। बाकी 12 स्टेशन भूमिगत है, उसकी निविदा जारी करने की अंतिम प्रक्रिया चल रही है।
रीजनल
इंतजार खत्म, दिल्ली मेट्रो फेज-4 का काम शुरू