अगले 5 साल में दिल्ली को करेंगे प्रदूषण मुक्त
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले पांच साल वह दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए काम करेंगे। प्रदूषण दिल्ली की एक बड़ी समस्या है। मुख्यमंत्री उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दुर्गापुरी चौक पर आयोजित तीसरे टाउनहाल बैठक में जनता के सवालों का जवाब देते हुए कहा। इस मौके पर लोगों को पांच साल के कामों के बारे में बताया। इमानदारी से काम किया केजरीवाल ने महिला सुरक्षा, स्कूल को लेकर पूछे गए सवालों पर भी जनता के सवाल दिया। मुफ्त योजनाओं के लिए पैसा कहां से लाते है इस सवाल उन्होंने कहा कि हमने कोई चमत्कार नहीं किया है। बस ईमानदारी से काम किया है और फालतू के खर्चे बंद किए है। उस पैसे से हम जनता को मुफ्त में सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा के अच्छे सुझावों को घोषणा पत्र में शामिल करेंगे।
रीजनल
अगले 5 साल में दिल्ली को करेंगे प्रदूषण मुक्त