सिद्धार्थ और कियारा ने दुबई में इंज्वाय किया सीक्रेट वेकेशन
- एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को लेकर अक्सर अफेयर के चर्चे होते हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी खुलकर अपनी रिलेशनशिप को लेकर कोई बात नहीं कही है, लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कुछ दिन पहले कहा था कि कियारा आडवाणी उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिनके साथ वह हुक-अप करना चाहेंगे। दोनों एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं और उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। वहीं, इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या दोनों दुबई में कोई सीक्रेट वकेशन इंजॉय करने गए थे? सिद्धार्थ और कियारा बीते सप्ताह एयरपोर्ट पर नजर आए और दोनों एक ही फ्लाइट में सवार हुए लेकिन दोनों एयरपोर्ट पर अलग-अलग पहुंचे थे। फिलहाल दोनों स्टार दुबई में अपने काम को लेकर गए हुए थे। साथ ही दोनों वकेशन भी इंजॉय किया। एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन ने उनके साथ सेल्फी ली और इसके बाद उसी फैन ने कियारा आडवाणी के साथ भी सेल्फी ली। सिद्धार्थ और कियारा फिल्म 'शेरशाह' में एक साथ नजर आने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
सिद्धार्थ और कियारा ने दुबई में इंज्वाय किया सीक्रेट वेकेशन