अभी तक तो कोई भूला नहीं होगा कि किस तरह से 'भारत' की शूटिंग से ऐन वक्त पहले प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। इसके बाद प्रियंका और दबंग हीरो सलमान खान के रिश्ते में कड़वाहट आ जाने की खबरें खूब चलीं थीं। यह अलग बात है कि शादी की वजह बताकर फिल्म को छोड़ने का बहाना किया गया और यहां तक कि प्रियंका के रिसेप्शन में खान परिवार शरीक हुआ और संदेश दिया कि यह सब अफवाहें हैं क्योंकि फिल्म छोड़ देने से कोई संबंध खराब नहीं होते हैं। अब सूत्र बता रहे हैं कि सलमान खान ने संजय लीला भंसाली की एक अपकमिंग फिल्म जिसमें प्रियंका भी हैं में काम करने से इनकार कर दिया है। दरअसल मीडिया में खबर चली थी कि संजय लीला भंसाली और सलमान करीब दो दशक बाद फिर से साथ में काम करते दिखने वाले हैं। इसी दौरान प्रियंका ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि उन्होंने भंसाली के साथ एक फिल्म साइन की है। सूत्रों ने इन दोनों जानकारियों को जोड़ा और बताया कि सलमान और प्रियंका साथ-साथ काम करते दिखेंगे और यह बड़ा प्रोजेक्ट भंसाली ला रहे हैं। इसके बाद सूत्रों ने यह भी बतलाया कि सलमान ने प्रियंका को फिल्म में लिए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई और आखिर में उन्होंने उनके साथ काम करने से साफ मना कर दिया। इससे हटकर यह भी खबर आ रही है कि भंसाली ने सलमान और प्रियंका को कास्ट तो किया है, लेकिन एक फिल्म में नहीं बल्कि दोनों अलग-अलग फिल्मों के लिए हैं। भंसाली ने सलमान को एक लव स्टोरी में लिया है, जबकि प्रियंका एक पीरियड फिल्म में लीड रोल करने के लिए साइन की गई हैं। इन खबरों के बाद समझना मुश्किल हो गया है कि आखिर सलमान ने वाकई प्रियंका के साथ काम करने से इनकार किया है या फिर ये महज अफवाहें हैं, क्योंकि भंसाली ने तो अपनी अपकमिंग फिल्म का टाइटल भी बतला दिया है। दरअसल बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली ने 'गंगूबाई' टाइटल बुक करवाया है, जिसमें प्रियंका लीड रोल करती नजर आएंगी और यह फिल्म वेश्यावृत्ति को लेकर बनाई जा रही है।
एंटरटेनमेंट
सलमान ने आखिरकार दे ही दिया प्रियंका को जवाब