दीपिका ने विडियो में किए आंखों से इशारे
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसके अलवा वह सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव हैं और यहां सेट के फनी मोमेंट्स को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। ऐसे ही एक विडियो को दीपिका ने हाल ही में शेयर किया जिसने लोगों का ध्यान खींचा। विडियो में ऐक्ट्रेस डायरेक्टर मेघना गुलजार से बातचीत कर रही हैं और प्रिया प्रकाश वारियर की तरह आंखों से इशारे कर रही हैं इसके साथ उन्होंने प्रिया को टैग किया। दीपिका के पोस्ट को देखने के बाद इस पर प्रिया ने भी रिऐक्ट किया। उनका रिऐक्शन सरप्राइजिंग और इमोशनल दोनों हैं। उन्होंने लिखा, 'क्या देवी ने खुद पलक झपकाई???!!! 2019 इससे बेहतर तरीके से खत्म नहीं हो सकता था।'
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
दीपिका ने विडियो में किए आंखों से इशारे