YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

दीपिका ने विडियो में किए आंखों से इशारे

दीपिका ने विडियो में किए आंखों से इशारे

दीपिका ने विडियो में किए आंखों से इशारे
बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म 'छपाक' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसके अलवा वह सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव हैं और यहां सेट के फनी मोमेंट्स को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। ऐसे ही एक विडियो को दीपिका ने हाल ही में शेयर किया जिसने लोगों का ध्‍यान खींचा। विडियो में ऐक्‍ट्रेस डायरेक्‍टर मेघना गुलजार से बातचीत कर रही हैं और प्रिया प्रकाश वारियर की तरह आंखों से इशारे कर रही हैं इसके साथ उन्‍होंने प्रिया को टैग किया। दीपिका के पोस्‍ट को देखने के बाद इस पर प्रिया ने भी रिऐक्‍ट किया। उनका रिऐक्‍शन सरप्राइजिंग और इमोशनल दोनों हैं। उन्‍होंने लिखा, 'क्या देवी ने खुद पलक झपकाई???!!! 2019 इससे बेहतर तरीके से खत्‍म नहीं हो सकता था।' 

Related Posts